
नई दिल्ली. ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ‘न्यूज़क्लिक’ (NewsClick) के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और अन्य धाराओं के तहत ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर छापे मारे और कार्यालय को सील कर दिया।
लैपटॉप-फोन समेत डिजिटल सामग्री जब्त
पोर्टल पर चीन के सपोर्ट में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है, जिसके चलते यह छापे मारे गए हैं। अभिसार शर्मा समेत अन्य पत्रकारों के लैपटॉप, मोबइल फोन, अन्य डिजिटल सामग्री और दस्तावेज जब्त कर लिया गया है। इस मामले में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है और 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई।
After a day long interrogation by Delhi special cell, I am back home. Each and every question posed will be answered. Nothing to fear . And I will keep questioning people in power and particularly those who are afraid of simple questions . Not backing down at any cost .
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
स्पेशल सेल ने अभिसार शर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ा
अभिसार शर्मा को स्पेशल सेल ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इस की जानकारी खुद शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने लिखा, “दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा दिन भर की पूछताछ के बाद मैं घर वापस आ गया हूं। पूछे गए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा। डरने की बात नहीं। और मैं सत्ता में बैठे लोगों से और खासकर उन लोगों से सवाल करता रहूंगा जो साधारण सवालों से डरते हैं। किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।”
शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन को लेकर पूछताछ
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि उर्मिलेश और अभिसार शर्मा समेत कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ के दल ने उनसे 25 प्रश्न पूछे। एक सूत्र ने कहा, “उनसे उनकी विदेश यात्राओं, शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और अन्य के संबंध में प्रश्न पूछे गए।”
स्पेशल सेल ने अभिसार शर्मा से नोएडा एक्सटेंशन स्थित उनके घर में पूछताछ की, जिसके बाद वह उन्हें अपने साथ ले गया। दल सुबह पत्रकार के घर पहुंचा और उसने उनका मोबाइल फोन एवं लैपटॉप जैसे गैजेट जब्त कर लिए। शर्मा ने उन्हें हिरासत में लिए जाने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।”
न्यूज़क्लिक चीन समर्थक
यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर धन प्राप्त करने को लेकर हाल में सुर्खियों में आई थी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की जांच का हवाला देते हुए हाल में दावा किया था कि ‘न्यूजक्लिक’ के धन के लेन-देन की जांच से “भारत विरोधी एजेंडे” का पता चला है।