Poonch attack Search operation continues to arrest terrorists on sixth day, Jammu and Kashmir
भारतीय सैनिकों की फाइल फोटो File Photo

Loading

पुंछ: पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर नापाक हरकत सामने आई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) से आतंकवादियों (terrorists) की घुसपैठ की कोशिश रविवार सुबह नाकाम कर दी। बार बार कोशिशों के बाद भी भारतीय सेना पाक की कोई भी मंशा कामयाब नहीं होने दे रही है। अधिकारियों ने  बताया कि शाहपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा और उन पर गोलीबारी की। 

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में कल रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि पाक की यह कोई पहली हरकत नहीं है। इससे पहले भी कई बार घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है। फ़िलहाल एक बार फिर पाक की इस हरकत को फेल कर दिया गया है।