MODI

Loading

वाराणसी. आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने 42वें दौरे पर वाराणसी(Varnasi) पहुंचे हुए हैं हैं। वहीं यहां उन्होंने अब से कुछ देर पहले ‘शिव धाम’ जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। आज इस ख़ास समारोह में जहां राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। वहीं इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, BCCI सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में पहुंची। आज इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर ने PM मोदी को NAMO नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की।

वहीं आज PM मोदी ने हर-हर महादेव से अपनी स्पीच की शुरुआत की। इसके बाद भोजपुरी में बड़े प्यार और अपनेपन से कहा कि, आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं। काशी में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टेडियम युवाओं के लिए एक ख़ास वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। इस स्टेडियम का डिजाइन महादेव को समर्पित है।आज अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल की सुविधा हो। इसलिए स्टेडियम पर 330 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

जानकारी दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशीला राखी है, उसपर 330 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके निर्माण का काम 2025 तक पूरा होने की संभावना है। यहां त्रिशुल के आकार के फ्लडलाइट्स भी आज लगाए जाएंगे। एक डमरू आकार का मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। अर्धचंद्रकार छत बनाए जाएंगे। इनके अलावा स्टेडियम का निर्माण 31।6 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा। इसमें 30 हजार दर्शकों की क्षमता होगी। स्टेडियम में खेलने के लिए 7 पिच बनाई जाएगी।