GANGA-VILAS
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/वाराणसी. आज यानी 13 दिसंबर शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज केंद्र के ‘वॉटरवे प्रोजेक्ट’ के तहत गंगा नदी में चलने वाले दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दरअसल ये भव्य क्रूज आज से काशी से डिब्रूगढ़ तक का बड़ा सफर शुरू करेगा। 

    जानकारी दें कि, इस पहले सफर में स्विट्जरलैंड के 32 मुसाफिर हैं जो 51 दिनों का सफर करके काशी से डिब्रूगढ़ तक पहुंचेंगे। इस इंटरनेश्ल क्रूज के रूट में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के भी कई शहर पड़ेंगे। आज 3200 किलोमीटर की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हो रहा ये क्रूज 62 मीटर लंबा है और 51 दिन के टूर के लिए साढ़े12 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

    इस भव्य यात्रा के साथ आज सुपर लग्ज़री क्रूज से गंगा में टूरिज्म का नया अध्याय भी शुरू होगा। जानकारी दें कि, गंगा विलास, भारत की दो सबसे बड़ी नदियों, गंगा और ब्रह्मपुत्र पर 4,000 किमी की दूरी तय करते हुए पवित्र वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक बांग्लादेश के रास्ते रवाना होगा। इसकी यात्रा करीब 50 दिनों की होगी। यह जलायन राष्ट्रीय उड़ान  एवं अभ्यारण्य से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं। 

    जानें ‘गंगा विलास’ कि खास बातें

    • क्रूज में पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 बेहतरीन सुइट्स । 
    • एक 40 सीट का शानदार रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक भी हैं। 
    • म्यूजिक की भी शानदार व्यवस्था है। 
    • क्यूपमेंट से लैस बड़ा सा जिमनैजियम है।
    • 3 डेक और बोर्ड पर 18 सुइट हैं। 
    • रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और कुछ बुफे काउंटर भी  हैं। 
    • मेन्यू में कई तरह के खाने का इंतज़ाम
    • यह क्रूज पॉल्यूशन फ्री है।
    • गंगा विलास क्रूज का संचालन अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज सर्विस करने वाला है। 
    • एक दिन का खर्च करीब 25 हजार रुपये है। 
    • पूरी 51 दिनों की यात्रा पर करीब साढ़े 12 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

    गौरतलब है कि, क्रूज के लोकार्पण से पहले काशी में सिम्फनी ऑफ़ गंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। शंकर महादेवन के सुरों से सजी महफिल में उस समय उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। गंगा विलास क्रूज अपनी तरह का पहली क्रूज सेवा है। वहीं इसकी सफलता से सभी उत्साहित उद्यमियों को देश के अन्य हिस्सों में रिवर क्रूज का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और आय के नए स्त्रोत बनाएगा।

    Pic: Twitter/Social Media