Photo- ANI
Photo- ANI

    Loading

    जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार दोपहर राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले (Bhilwara district) के मालासेरी पहुंचे। भीलवाड़ा में मलसेरी डूंगरी मंदिर (Malseri Dungri Temple) में पूजा-अर्चना की। वह राज्य के लोक देवता भगवान देवनारायण (Lord Devnarayan) की 1111वीं जयंती के लिए जिले के आसींद में हैं। वह लोक देवता भगवान श्री देवनारायण के अवतार महोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे। 

    भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव का यह कार्यक्रम मालासेरी डूंगरी गांव में आयोजित किया जा रहा है। सरकारी बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतार महोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। वह भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव पर मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

    पीएम मोदी धर्मसभा को संबोधित करेंगे और पौधारोपण भी करेंगे। मोदी विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर उतरे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मालासेरी पहुंचे। पूरा अर्चना के बाद भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ‘पंडाल’ के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। थोड़ी ही देर में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे।