PM Modi
File Pic

    नई दिल्ली: मैं दुनिया को प्रतिभा, बाजार, पूंजी, पारिस्थितिकी तंत्र और ओपन मार्केट की संस्कृति इन पांच स्तंभों के आधार पर भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवाटेक सम्मेलन के पांचवें संस्करण को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह बात कही। 

    प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, “यह मंच फ्रांस की तकनीकी दृष्टि को दर्शाता है। भारत और फ्रांस व्यापक विषयों पर मिलकर काम कर रहे हैं। इनमें से प्रौद्योगिकी और डिजिटल सहयोग के उभरते क्षेत्र हैं। यह समय की मांग है।”

    कोरोना से सभी को नुकसान 

    कोरोना वायरस से आए संकट पर पीएम मोदी ने कहा, “मेरा मानना ​​​​है कि जहां सम्मेलन विफल हो जाता है, नवाचार मदद कर सकता है। यह COVID-19 वैश्विक महामारी के दौरान देखा गया है, जो हमारे युग का सबसे बड़ा व्यवधान है। सभी राष्ट्रों को नुकसान हुआ है और भविष्य के बारे में चिंता महसूस की है। COVID ने हमारे कई पारंपरिक तरीकों का परीक्षण किया है।”

    भारत वह प्रदान करता है निवेशकों को चाहिए

    प्रधानमंत्री ने कहा, “तकनीक और स्टार्ट-अप की दुनिया में भारत की प्रगति जगजाहिर है। हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है। हाल के वर्षों में कई मौके सामने आए हैं। भारत वह प्रदान करता है जो नवोन्मेषकों और निवेशकों को चाहिए।”