Russia backs India's support, says 'Permanent Member's Rights in United Nations'
बैठक को संबोधित करते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

Loading

नई दिल्ली: रूस ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया है. भारत चीन और रूस के बीच शुरू आभासी बैठक में बोलते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘ आज हमने संयुक्त राष्ट्र के संभावित सुधारों के बारे में बात की और भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार है और हम भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं. हमारा मानना है कि यह सुरक्षा परिषद का पूर्ण सदस्य बन सकता है.’

रूस ने यह बात उस समय की है जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है, जिसको कम करने के लिए दोनों देश सैन्य से लेकर कूटनीतिक स्तर पर बातचीत कर रहे है. 

चीन और भारत को तीसरे की जरुरत नही 
इसके पहले रूस के विदेश मंत्री ने कहा, ‘भारत और चीन के बीच शुरू सीमा विवाद को सुलझने में सक्षम है, उन्हें किसी तीसरे की जरुरत नही है. खासकर जब यह देश के मुद्दों पर आता है. वे उन्हें अपने दम पर हल कर सकते हैं.’

अंतराष्ट्रीय कानूनों का पालन हो: भारत 
इसके पहले बैठक को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘दुनिया की प्रमुख आवाजों को हर तरह से अनुकरणीय होना चाहिए. अंतराष्ट्रीय  कानून का सम्मान करना, साझेदारों के वैध हित को पहचानना, बहुपक्षवाद का समर्थन करना और को अच्छाई को बढ़ावा देना एक टिकाऊ विश्व व्यवस्था बनाने का एकमात्र तरीका है.’