
नई दिल्ली. दोपहर की एक बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली से दुबई (Delhi To Dubai) जाने वाली स्पाइसजेट (Spice Jet) की SG-11 फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आने के चलते उसे पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल विवरण की प्रतीक्षा है।
SpiceJet SG-11 flight from Delhi to Dubai makes an emergency landing in Karachi (Pakistan) after developing a technical fault. All passengers on board are safe. More details awaited. pic.twitter.com/E2VlfQOgdW
— ANI (@ANI) July 5, 2022
#UPDATE | SpiceJet B737 aircraft operating flight SG-11 (Delhi-Dubai) was diverted to Karachi due to an indicator light malfunctioning. The aircraft landed safely in Karachi and passengers were safely disembarked: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) July 5, 2022
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की B737 एयरक्राफ्ट (SG-11) को एक इंडिकेटर लाइट में आई खराबी के कारण कराची में उतारना पड़ा है। फिलहाल विमान सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया है और सभी यात्री और क्रू-सदस्य सुरक्षित हैं। स्पाइसजेट की ओर से भी इस मामले में एक बयान भी जारी किया गया है।
Crew observed unusual fuel quantity reduction from left tank; carried out relevant non-normal checklist, however fuel quantity kept decreasing. Aircraft diverted to Karachi in coordination with ATC. During post-flight inspection, no visual leak observed from left main tank: DGCA
— ANI (@ANI) July 5, 2022
इस बयान में स्पाइसजेट की ओर से बताया गया कि इमरजेंसी की घोषणा नहीं की गई थी और एयरक्राफ्ट ने नॉर्मल लैंडिंग की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि, “पहले से इस एयरक्राफ्ट में किसी खराबी की कोई सूचना नहीं थी। वहां यात्रियों को जरुरी जलपान वगैरह दिया गया है। साथ ही एक दूसरे एयरक्राफ्ट का इंतजाम भी किया जा रहा है जो कराची भेजा जाएगा और वो सभी यात्रियों को लेकर कराची से दुबई के लिए सुरक्षित उड़ान भरेगा।”