Sensex,
File Photo

    Loading

    मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 781 अंक की तेजी हुई। इसके साथ ही प्रमुख शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 781.52 अंक की उछाल के साथ 53,509.50 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 228.2 अंक बढ़कर 15,927.45 पर पहुंच गया।

    सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

    अमेरिकी बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसबीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 113.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,353.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।(एजेंसी)