कोहरे की चादर (Photo Credits-ANI Twitter)
कोहरे की चादर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Weather Update in India) पड़ रही है। बताना चाहते हैं कि राजधानी दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरसात के बाद कड़ाके की ठंड यहां पड़ रही है। इन सब के बीच घने कोहरे ने भी परेशानियां बढ़ा रखी है। दिल्ली , पंजाब सहित कई राज्यों में आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में विजिबिलिटी कम है।

    ज्ञात हो कि उत्तर भारत में ठंड के बीच आईएमडी का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया है। कोहरे के चलते अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई है। 

    वहीं राजधानी दिल्ली में सर्दी के बीच आसमान में कोहरे की धुंध छाई है। पालम इलाके में आज सुबह 50 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। दिल्ली में मौसम विभाग ने दिन भर कोहरे की धुंध और बादल छाए रहने की आशंका जताई है। साथ ही आईएमडी का कहना है कि दिल्ली में 14 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा।