गेंदे के फूल में छिपे हैं कई फायदे

Loading

सीमा कुमारी 

गेंदे के फूल का इस्तेमाल अक्सर हम पूजा, त्यौहार और हर फंक्शन के लिए जरूर करते हैं लेकिन आप  ये नहीं जानते हैं कि गेंदे का फूल सेहत व सुंदरता के लिए भी ख़ास है. शरीर के किसी अंग में यदि सूजन आ जाए तो गेंदे के फूल को पीसकर लगाने से सूजन से राहत मिलती है घर में अगर मच्छर हो गए हैं तो कम करने के लिए घर के आसपास गेंदे की झाडी लगाने से इसकी खुशबू से मच्छर भाग जाएंगे. तो आज हम इस आर्टिकल्स में गेंदे के फूल के इस्तेमाल के बारे में चर्चा करेंगे.

  • गेंदे के फूलों का प्रयोग बालों के लिए बहुत फायदेमंद है .एक मुट्ठी सूखे गेंदे के फूल लें व इन्हें 3-4 कम गरम पानी में मिलाकर रख लें. 1 घंटे बाद इन्हें पानी से निकाल लें. बाल धोने के बाद कंडीशनर के रूप में प्रयोग में लाएं| यह नेचुरल कंडीशनर ऑयली बालों व डैंड्रफ के लिए बहुत फायदेमंद है.
  • कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप गेंदे से बने प्रोडक्ट का प्रयोग करें  डेड सेल्स के कारण या ओपन पोर्स में तेल जमने की वजह से आपके चेहरे पर कील मुहांसे हो जाते है मुहांसे होने पर मुहांसों में जलन व दर्द होने लगता है  . ऐसे में गेंदे से बने उत्पादों का प्रयोग आपको इस सबसे राहत दिलाएगा.
  • उम्र बढ़ने के साथ जो चीज़ चेहरे पर सबसे पहले प्रभाव डालती है वह चेहरे की झुर्रियां व फाइन लाइन्स है| इन समस्या से छुटकारा पाने मे गेंदे का तेल बहुत असरदार है| आप गेंदे के तेल का प्रयोग करें|अवश्य फायदा मिलेगा.
  • रोजाना इसके पानी से चेहरे को साफ करने से स्किन साफ और ग्लोइंग होती है.
  • गेंदे के फूलों से बनी क्रीम आपकी चोटों व घावों के लिए बहुत फायदेमंद है.
  • गेंदे का फूल स्किन पर होने वाले मस्से को आसानी से दूर करने में मदद करता है . इसके लिए गेंदे के फूलों की कुछ पंखुड़ियों को पीसकर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें . इसे 15 दिनों कर लगातार मस्सों पर लगाएं . ऐसा करने से जल्द आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा.