ईद के मौके पर अपनों को एडवांस में भेजें ये खास मैसेज और कोट्स और दें मुबारक बात

    Loading

    नई दिल्ली: जैसा की हम सब जानते है 30 दिन का यह पाक पर्व रमजान बीत चुका है और आज शाम से ईद  का त्यौहार शुरू हो रहा है। वही इस दिन को 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा। बता दें कि इस साल भारत समेत तमाम एशियन देशों में ईद यानी (Eid Ul Fitr 2022) 3 मई मंगलवार को मनाई जा रही है। ईद आते ही मस्जिदों से लेकर बाजारों में जो रौनक और लोगों में उत्साह देखने को मिलता है, वो तो देखने लायक है। हर कोई एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक बोलकर बधाइयां देते है। इसलिए आज हम ईद के इस खास असवर पर आपके लिए कुछ ईद स्पेशल बधाइयां लेकर आये है।

    दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है

    हंसो कि हंसने हंसाने को ईद आई है

    ईद मुबारक

     

    आसमान से चलकर चांद आया है,

    खुशी का माहौल हर दिल मे समाया है

    मुद्दत के बाद ईद का दिन आया है

    ईद मुबारक 

     

    एक वो चांद है जो सब देख रहे हैं,

    एक मेरा चांद है जिसको देखूं तो मेरी ईद हो

    ईद मुबारक

     

    तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए

    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की

    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए

    ईद मुबारक

    इन खूबसूरत शायरियों के जरिए आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को  रमजान की खास मुबारकबाद दें, आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं ।