Navaratri 2023

    Loading

    -सीमा कुमारी

    ‘गुप्‍त नवरात्र‍ि’ 2 फरवरी, यानी, बुधवार से शुरू हो चुकी है, जिसका समापन 11 फरवरी दिन शुक्रवार को होगा। ‘गुप्त नवरात्रि’ के पहले दिन घटस्थापना की गई है। इसके बाद 9 दिनों में हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होगी।

    ‘गुप्त नवरात्रि’ के दौरान कुछ कार्य वर्जित माने गए हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक,’गुप्‍त नवरात्र‍ि’ के दौरान कुछ कार्य करने से बचना चाहिए। वरना, मां दुर्गा रुष्ट हो जाती हैं। आइए जानें उन बातों के बारे में –

    ‘गुप्त नवरात्रि’ के दिनों में क्या करें, क्या नहीं

    • मान्यता है कि नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य नियम का पालन करें।
    • इन दिनों तामसिक भोजन का परित्याग करें।
    • ज्योतिष के अनुसार, कुश की चटाई पर शैया करें।
    • ‘गुप्त नवरात्रि’ में पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।  
    • निर्जला या फलाहार उपवास रखें।  
    • सच्चे मन से मां की पूजा-उपासना करें।  
    • इन दिनों में लहसुन-प्याज के सेवन से परहेज करें।  
    • माता-पिता की सेवा और आदर सत्कार करें।

    महत्व

    ‘गुप्त नवरात्रि’ तंत्र साधना, जादू-टोना, वशीकरण आदि चीजों के लिए विशेष महत्व रखती है। इन दिनों तक मां दुर्गा की कठिन भक्ति और तपस्या की जाती है। खासकर, निशा पूजा की रात्रि में तंत्र सिद्धि की जाती है। भक्ति और सेवा से प्रसन्न होकर मां दुर्लभ और अतुल्य शक्ति का वरदान देती है। साथ ही सभी मनोरथ सिद्ध करती है।