Summer Travel Tips, Summer Vacation
गर्मी में घूमने के लिए याद रखें ये बाते (सोशल मीडिया)

Loading

नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, गर्मी का सीजन (Summer Season) आ गया है जहां पर इस सीजन में अक्सर परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों के वैकेशन शुरु हो जाते है तो वहीं नौकरी पेशा लोगों को भी काम कम होने की वजह से छुट्टियां मिल जाती है। ऐसे में अक्सर वैकेशन में ठंडी जगहों या यों कहे हिल स्टेशन (Hill Station) पर घूमने का प्लान करते है तो कई समुद्र तट और रेगिस्तानी जगहों पर जाना पसंद करते है। ऐसे में अगर आप भी इस वैकेशन पर कही ऐसी ही जगहों पर घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको इन खास प्रकार की टिप्स (Summer Travel Tips) के बारे में जान लेना जरूरी है।

1- समुद्री तट पर घूमने से पहले जानें ये बातें

यहां पर गर्मी के सीजन में घूमने के लिए लोग समुद्री तट का ऑप्शन चुनते है कई लोग इसके लिए दक्षिण भारत, गोवा या महाराष्ट्र जैसी जगहों पर स्थित समुद्र तट को देखने के लिए जाते है और समय गुजारते है इस दौरान कई बातों का ख्याल आप रख लें तो आपकी ट्रिप शानदार बन जाती है।

1- अगर आप समुद्री तट पर घूमने के दौरान वाटर स्पोर्ट्स करना चाहते है तो स्वम शूट पैक पहन सकते है।
2- समुद्री किनारों पर मौज मस्ती के दौरान बच्चों का ख्याल रखें, आपकी थोड़ी सी भी अनदेखी नुकसान पहुंचा सकती है।
3-ऐसे समुद्री तट को चुनें जहां पर शाम के समय भी घूमने के लिए लाइट हो।
4-अगर आप बच्चों के साथ कुछ वाटर एक्टिविटी करने वाले हैं, तो बच्चों खास ध्यान रखें।

Summer Travel Tips, Summer Vacation
समुद्र तट (सोशल मीडिया)

2- पहाड़ों में घूमने के लिए टिप्स

ये तो हुई समुद्री तट पर घूमने के दौरान याद रखने वाली बातें, अगर आपने घूमने के लिए पहाड़ों को चुना है तो भीषण गर्मी में ठंडक के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसी जगहों को चुनते है। जिन जगहों पर घूमने के लिए आपको इन खास तरह के टिप्स के बारे में जान लेना जरूरी है, जो इस प्रकार है..

1- भले ही आपने गर्मी के हिसाब से कपड़े खरीद लिए है लेकिन आपको जिन जगह पर जा रहे है उसके लिए वहां के कपड़े ऱखना जरूरी है।
2- इन इलाकों में बारिश या बर्फ ना गिर जाए इसके लिए मौसम की जानकारी जरूर रखें।
3-पहाड़ों में निकलने से पहले ट्रेकिंग शूज, टोपी आदि सामान पैक करना न भूलें।
4-इन जगहों पर ऑक्सीजन की कमी देखी जाती है इसके लिए जरूरी दवाओं को साथ रखें।

3- रेगिस्तान में घूमने के लिए टिप्स

यहां पर रेगिस्तान जैसे राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको यहां आपको ज्यादा जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, जो इस प्रकार है..

1- रेगिस्तान जैसी जगहों पर घूमने के दौरान चश्मा, टोपी आदि पहनना न भूलें।
2-रेगिस्तान में निकलने से पहले हल्का या सूती के कपड़े पैक करना न भूलें।
3-रेगिस्तान में घूमने जाने से पहले पानी का स्टॉक रखना जरूरी होता है इसके लिए तीन से चार बोतल ठंडा पानी साथ में जरूर कैरी करें।
4-अगर घूमने के दौरान किसी प्रकार की तबीयत खराब होती है तो आप कुछ जरूरी दवाईयों को साथ रखें।