1/14

इलियाना का जन्म 1 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था।
2/14

इलियाना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
3/14

इलियाना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज़ हुई तेलुगू फिल्म 'देवदासु' से की थी। इस फिल्म के बाद इलियाना कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
4/14

तेलुगू के बाद इलियाना ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है।
5/14

साउथ इंडस्ट्री में अपना कमाल दिखाने के बाद इलियाना ने बॉलीवुड में कदम रखा ।
6/14

इलियाना ने साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में इलियाना के साथ प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर नज़र आए थे।
7/14

इस फिल्म में दर्शकों को इलियाना की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी। साथ ही अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म के लिए इलियाना को 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस फीमेल' का अवॉर्ड भी मिला था।
8/14

साल 2014 में इलियाना की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में इलियाना के साथ वरुण धवन मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे।
9/14

कुछ दिनों पहले इलियाना अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थी। दरअसल, इलियाना और उनके ब्वॉयफ़्रेंड के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद इलियाना काफी डिस्टर्ब रही थीं।
10/14

इसके बाद इलियाना ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह किसी बीमारी से जूझ रही हैं।इलियाना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उन्हें नींद में चलने की बीमारी है। जिसकी वजह से उनके पैरों में घाव हो जाते थे।
11/14

इलियाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
12/14

इलियाना डिक्रूज ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। जिसमें 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम', 'बर्फी', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'पागलपंती', 'मुबारकां', 'रेड', 'हैप्पी एंडिंग','बादशाहो' जैसी फिल्में शामिल हैं। इलियाना डिक्रूज ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाएं हैं।
13/14

हाल ही में इलियाना की फिल्म 'द बिग बुल' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म मेंइलियाना के साथ अभिषेक बच्चन नज़र आए थे।
14/14

इलियाना के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नज़र आने वाली हैं।