1/10

दरअसल, 9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना के मुंबई में स्थित ऑफिस पर बुल्डोज़र चला दिया।जिसके बाद कंगना काफी नाराज़ हो गईं।
2/10

कंगना ने बड़ी मेहनत से ऑफिस बनाया था।
3/10

कंगना रनौट ने बॉलीवुड में काफी मुश्किलों का सामना किया हैं।
4/10

कंगना रनौत 16-17 साल पहले मुंबई आई थीं। तब उनके पास सिर्फ 15 सौ रुपये थे।
5/10

बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने आने वाली कंगना के पास कपड़े खरीदने के पैसे नहीं होते थे, जिन्हें पहनकर वो किसी अवॉर्ड शो में जा सकें।
6/10

लेकिन, आज कंगना ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल कर लिया।
7/10

आज कंगना ने अपनी मेहनत से दौलत और शोहरत कमाई।
8/10

BMC's action on Kangana hangs sword, civil court dismisses petition
9/10

कल कंगना अपने टूटे ऑफिस की हालत देखने गई थी। उस समय उनके चेहरे पर मायूसी साफ नज़र आ रही थी।
10/10

वहीं, कंगना ने अब ऐसे ही टूटे ऑफिस से अपना काम जारी रखने का फैसला लिया है।