1/10

नतालिया गैरीबोटो एक ब्राजीलियन इंस्टाग्राम मॉडल हैं। उन्हें 21 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
2/10

नतालिया की एक वेबसाइट भी हैं। इस वेबसाइट पर वह अपनी बोल्ड कंटेंट वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
3/10

नतालिया के सोशल मीडिया उनकी काफी बोल्ड तस्वीरें है।
4/10

नतालिया के जिस तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है, उस तस्वीर में मॉडल ने काफी छोटी स्कूल ड्रेस पहनी हुई है।
5/10

पोप फ्रांसिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम से मॉडल की तस्वीर को लाइक किया गया। वहीं, इस विवादित लाइक का किसी सोशल मीडिया यूजर ने स्क्रीनशॉट ले लिया।
6/10

इसके बाद इस पर काफी बवाल मचा। हालांकि यह गलती से हुआ था।
7/10

27 वर्षीय नतालिया की इस तस्वीर को पोप के अलावा दुनियाभर के 1,33,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
8/10

दूसरी तरफ, नतालिया ने पोप द्वारा तस्वीर को लाइक किए जाने को हंसी के रूप में लिया है।
9/10

नतालिया ने इस लाइक के बाद मजाकिया लहजे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब मैं वेटिकन जा रही हूं।’
10/10

वहीं, मॉडल ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘कम से कम मैं स्वर्ग तो जा रही हूं। अगर पोप फ्रांसिस आपको वहां देखना चाहते हैं तो आपको जाना चाहिए।’