Anil Deshmukh
PTI Photo

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को अदालत से राहत नहीं मिली। उन्हें अभी आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में ही रहना होगा। अदालत ने देशमुख की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 30 अगस्त के लिए बढ़ा दी है। उनकी न्यायिक हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही थी।

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के तहत देशमुख को 2 नवंबर को गिरफ्तार किया था। देशमुख ने बांबे हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया है। शुक्रवार को उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। जबकि उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को जून महीने में गिरफ्तार किया गया था। 

    पिछले साल 24 अगस्त को इनके के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया था।