सुरक्षा और शक्ति का आधार, यूपी में नव वधुओं को बुलडोजर का उपहार

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, यूपी के प्रयागराज जिले के कटरा क्षेत्र में चौरसिया समाज के सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित युगलों को अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं के साथ मिनी बुलडोजर उपहार के रूप में दिए गए. आखिर इसका क्या औचित्य है?’’ 

    हमने कहा, ‘‘इस अवसर पर प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि बुलडोजर महिलाओं की सुरक्षा और उत्तरप्रदेश के विकास का प्रतीक है. दुल्हनों ने भी ‘बुलडोजर बाबा’ कहलाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का माहौल बनाने के लिए सामूहिक रूप से धन्यवाद दिया.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, इस गिफ्ट से नव वधुओं को अपना सशक्तिकरण करने की प्रेरणा मिलेगी. वे ससुराल में अपनी मर्जी का बुलडोजर चला सकती हैं. सबको दबाकर रख सकती हैं. अपने नए विचारों के बुलडोजर से पुरानी दकियानूसी रूढ़ियों को तोड़ सकती हैं. यदि नव वधु मोटी हुई तो खुद किसी बुलडोजर से कम नहीं दिखेगी. 

    हमने कहा, ‘‘योगी ने बुलडोजर चलवाकर माफिया, दबंगों और शातिर अपराधियों की करोड़ों की अवैध प्रापर्टी, मकानों और हवेलियों को ढहा दिया. सब कुछ मलवे में तब्दील कर दिया. बुलडोजर सरकार के पॉवर का प्रतीक है. कमल के फूल वाली पार्टी ने दिखा दिया कि वह दर्जनों पर कठोर बनकर बुलडोजर द आडिया अर्थात सभी के बीच जोर शोर और दबाव से अपना विचार मनवा लेना. कारपोरेट की बोर्ड मीटिंग में इसी तरह फैसले लागू किए जाते हैं.’’ 

    पड़ोसी ने कहा, निशानेबाज, राजनीति भी देखते ही देखते बदल जाती है. किसान आंदोलन के समय ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था लेकिन अब बुलडोजर लोकप्रिय हो गया है. यह ऐसा राजनीतिक बुलडोजर है जो मोदी के मन की बात समझता है और चुनाव में विपक्ष को कुचलकर बीजेपी के लिए जमीन समतल करने में सफल रहा है.