Chennai Stadium

Loading

-विनय कुमार

चेन्नई के MA Chidambaram International Cricket Stadium में दो नए स्टैंड तैयार किए गए हैं, जिसे तमिलनाड्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुधानिधि का नाम दिया गया। इस स्टैंड का उद्घाटन राज्य के मौजूदा  मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों हुआ।

गौरतलब है कि AUS vs IND ODI Series, 2023 का तीसरा और अंतिम मैच चेपॉक स्टेडियम (MA Chidambaram International Cricket Stadium, Chennai) में ही खेला जाएगा।

गौरतलब है कि करूणानिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टेलिन के पिता थे। करूणानिधि साल 1996 और 2011 के बीच 5  बात तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे।

यह नया स्टैंड 22 मार्च को होने वाले AUS vs IND ODI Series के तीसरे और अंतिम मैच लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि चेपॉक स्टेडियम IPL की टीम CSK का होम ग्राउंड है। मानना जा रहा है कि CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इसी मैदान में अपने आईपीएल करियर का अंतिम मैच खेलेंगे और प्रफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।