After all, why Yuzvendra Chahal and Sanju Samson did not get a place in the Asia Cup team? Sunil Gavaskar told the reason

Loading

नई दिल्ली: इस महीने के आखिर में यानी 31 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होने वाला है। वहीं, सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने 17 सदस्यीय टीम का एलान किया। इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है। वहीं, हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। 

भारतीय टीम के एलान के बाद एक हैरानी वाली बात सामने आई। इस टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया है। इनदोनो खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किए जाने पर अब कई लोग सवाल उठा रहे है। इसीबीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है।

एशिया कप टीम के चयन के बाद सुनील गावस्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘संजू सैमसन को एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम में जगह मिल सकती थी, लेकिन वेस्टइंडीज के दौरे पर  कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। संजू वहां पर मिले मौके का लाभ पूरी तरह से नहीं उठा सके जिस कारण वह ऐसा फैसला लिया गया।’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि युजवेंद्र चहल को लेकर कहा कि, ‘उन्हें उनकी गेंदबाजी के कारण नहीं बल्कि बल्लेबाजी में कोई योगदान नहीं दें पाने की वजह से टीम में जगह नहीं मिली। कुलदीप यादव निचले क्रम में चहल से बेहतर बल्लेबाज हैं और इसलिए उन्हें तरजीह दी गई। वहीं संजू अभी सिर्फ 29 साल के हैं और उनके पास अभी टीम में वापसी करने के कई मौके हैं।’

मालूम हो कि, एशिया कप 2023 के लिए भारत की घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम के अलावा संजू सैमसन को बतौर रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है। 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

रिजर्व प्लेयर – संजू सैमसन।