Australia Vs England

Loading

-विनय कुमार

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार, 16 जून से एशेज सीरीज (AUS vs IND Ashes Test Series 2023) का आरंभ होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच 16 से 20 जून के बीच बर्मिंघम (AUS vs ENG Ashes Test Series 1st Match 2023 Edgbaston Stadium, Birmingham, England) में खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, दोनों की टीमें कमर कस चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी-अभी 6दिन पहले ही 11 जून को WTC Final 2023 की चैंपियन बनी। इस जीत का जोश और जुनून लेकर वह इंग्लैंड को अबकी सीज़न में धूल चटाना चाहेगी।

आपको याद दिला दें कि एशेज सीरीज के पिछले सीज़न में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह पटखनी दी थी और सीरीज पर कब्जा जमाया था। यानी, शुक्रवार से आरंभ हो रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नज़र आता है।

गौरतलब है कि Ashes Test Series 2021-2022 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की थी।  पिछले सीज़न के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 रनों से हराया था। दूसरे मैच में 275 रनों से जीत हासिल की थी। जिसकी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 236 रन बनाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 230 रन बनाकर467 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रनों का टारगेट दिया था।

ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 468 रनों के टारगेट को चेज़ करने दूसरी पारी के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 192 रन बना सकी और ऑस्ट्रेलिया जीत गई।

Ashes Test Series 2021-22 AUS vs ENG के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से जीत दर्ज़ की थी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ रहा था। और, सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 146 रनों से मात मिली थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

Ashes Test Series 2023 की बात करें, तो अबकी बार इंग्लैंड की टीम में मजबूती तो नज़र आ रही है। क्योंकि, इंग्लैंड ने अपने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है। और, जीत भी हासिल की है। इंग्लैंड ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले एक टेस्ट मैच में आयरलैंड को (IRE vs ENG Test Match 2023) को शिकस्त दी थी। उससे पहले  NZ vs ENG दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी। दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबर पर रही थीं।

उस सीरीज से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को (PAK vs ENG Test Series 2022-2023)  3-0 से धूल चटाई थी। 3 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीनों मैच में शिकस्त दी थी।

आपको याद दिला दें कि साल 2021-2022 के Ashes Test Series  से पहले वाले सीजन में साल 2019 में दोनों देशों ने 2-2 मैच जीते थे और वह सीरीज ड्रॉ रही थी। लेकिन, उससे पहले वाली सीरीज Ashes Test Series 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को 4-0 से धूल चटाई थी।