Mohammad Rizwan
Photo: PCB

Loading

-विनय कुमार

एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। SL vs PAK Super-4 Match Asia Cup, 2023 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ली और 7 विकेट पर 252 रन बनाकर श्रीलंका को 42 ओवर की मियाद में 253 रन बनाने की चुनौती दी।

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी में एक वक्त ऐसा भी आया जब लगा, कि श्रीलंका इस मैच में पाकिस्तान को 200 रन तक समेट देगी। क्योंकि, श्रीलंका की धारदार बोलिंग और कसी हुई फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान का पहला विकेट 9 पर, दूसरा 73 रन पर, तीसरा 100, चौथा 108 और पांचवां विकेट 130 रन के स्कोर पर गिर गया था। और, उसके बाद छठा विकेट 238 और सातवां 243 रन पर गिरा। इस दौरान पाकिस्तान के वो विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान को संभाले रखा और टिक कर रन बनाते रहे। 

रिज़वान ने इस मैच में 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86* रनों की नाबाद पारी खेली। चूंकि मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के 28वें ओवर में बारिश ने खलल डाला, इसलिए मैच 50 से घटाकर 42 ओवर तक कर दिया गया। वरना, पूरी संभावना थी कि श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में मोहम्मद रिज़वान बेहतरीन सेंचुरी लगा सकते थे। वे 14 रनों से सेंचुरी ठोकने से रह गए।

ACC ODI Asia Cup, 2023 में अब तक खेले मैचों में कुल मिलाकर मोहम्मद रिज़वान ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले कुल 4 मैचों में कुल मिलाकर 195 रन बनाए हैं। 30 अगस्त को NEP vs PAK में उन्होंने 50 गेंदों में 44 रन बनाए थे। दूसरे मैच में 6 सितंबर को BAN vs PAK मैच में 79 गेंदों में 63* रनों की नाबाद पारी खेली। तीसरे मैच में 10 सितंबर को IND vs PAK Super-4 मुकाबले में भारत के सामने पैर जमा नहीं सके, उखड़ गए। इस मैच में उन्होंने 2 रन ही बनाए थे। जिसके बाद 14 सितंबर को SL vs PAK Super-4 Match में 73 गेंदों में 86* रनों की लाजवाब पारी खेली और नॉट आउट रहे। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान की पारी बखूबी संभाली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा रोल अदा किया।

Mohammad Rizwan का वनडे करियर

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक  करता है कि मोहम्मद रिज़वान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक खेले कुल 65 मैचों में 1693 रन बनाए हैं। जिसमें 2 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। अब तक के वनडे क्रिकेट करियर में उनके बल्ले से 142 चौके और 16 छक्के निकले हैं। वनडे क्रिकेट में रिज़वान का बेस्ट स्कोर 115* रन नॉट आउट रहा है, जो उन्होंने साल 2021 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। 

बतौर विकेटकीपर उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 52 कैच लपक कर खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।