बुरी खबर: बारिश ने बिगाड़ा खेल, अब आधे घंटे देरी से शुरू होगा पहला ODI मुकाबला

    Loading

    लखनऊ: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से तीन मैच की वनडे सीरीज (IND vs SA ODI Series) का आगाज होने वाला है। हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले (IND vs SA 1st T20) ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खबर है। दरअसल, बारिश की वजह से ODI सीरीज का पहला मैच आधे घंटे की देरी से शुरू होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

    दरअसल, लखनऊ में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। जिसका असर अब मैच पर ही पड़ रहा है। वहीं, संभावना ये भी है कि, मैच के दौरान भी बारिश आ सकती है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया,‘‘बारिश के कारण देरी। शुरुआती निरीक्षण के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में वनडे मैच का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है। मैच अब दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा जबकि टॉस एक बजे के बजाय एक बजकर 30 मिनट पर होगा।”

    वहीं, बारिश के कारण बुधवार को भारतीय टीम प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी। बता दें कि, इस मैच में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथ में है। जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। जिसमें रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और शहबाज अहमद को टीम इंडिया का हिस्सा बनने का पहली बार मौका मिला है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

    भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, दीपक चाहर।

    दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन/एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी।