BCCI And SBI Life

Loading

BCCI  ने साल 2023 से 2026 के दरम्यान डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी सीज़न के लिए भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में से एक  SBI Life के साथ कॉन्ट्रक्ट साइन कर लिया है। इस बात की ऑफिशल घोषणा भी कर दी गई है।

गौरतलब ही कि ICC ODI World Cup, 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। IND vs AUS ODI Series, 2023 के साथ ही SBI Life का कॉन्ट्रैक्ट आरंभ हो जाएगा। 

आपको याद दिला दें कि इससे पहले BCCI ने ACC, Hyundai और Dream11 को  स्पॉन्सर के तौर पर लिया था। प्रायोजक के रुप में चुना था। साल 2019-2023 के लिए इन स्पॉन्सर से 222.74 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

20 सितंबर को इस ताजातरीन कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा BCCI के  अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के लिए BCCI के ऑफिशल पार्टनर के तौर पर SBI Life के साथ करार कर रोमांचित हैं। SBI Life इंश्योरेंस की दुनिया की एक बड़ी और लीडर कंपनी है। और हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक मजबूत पार्टनरशिप बनाना चाहते हैं।”

इस मौके पर BCCI के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने कहा,  “हमें प्रतिष्ठित ICC Men’s Cricket World Cup, 2023 से पहले अगले 3 सालों के लिए BCCI के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए एक ऑफिशल पा के तौर पर SBI Life का स्वागत करते हुए बड़ा  हर्ष हो रहा। हम एक उपयोगी  साझेदारी की उम्मीद करते हैं, जो क्रिकेटप्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट को बेहतरीन तरीके से आगे लेकर जाएगी।”

विनय कुमार