भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला इस दिन, जानिए मैच का शेड्यूल और दोनों के स्क्वॉड

    Loading

    -विनय कुमार

    गुरूवार, 23 जून से भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच T20I Series शुरू हो रही है। 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 23 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और श्रीलंका टीम की कमान के चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) के हाथ होगी। यह मुकाबला श्रीलंका के रणगीरी डांबुला इंटरनेशनल ग्राउंड में गुरूवार दोपहर 2.30 बजे आरंभ होगा।

    खबरों के मुताबिक, इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर हो सकता है। हालांकि इस पर अभिनय कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन, इसके अलावा JioTV  आदि मोबाइल एप पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।

    दोनों देश की टीमें

    भारतीय टीम

    दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Captain), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), एस मेघना (S. Meghna), पूनम यादव (Poonam Yadav), राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad), सिमरन बहादुर (Simran Bahadur), ऋचा घोष (Richa Ghosh), पूजा वस्त्रकार (Puja Vastrakar), मेघना सिंह (Meghna Singh), रेणुका सिंह (Renuka Singh), जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemima Rodrigues), राधा यादव (Radha Yadav), यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia), शेफाली वर्मा (Shefali Verma)।

    श्रीलंकाई टीम

    चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu Captain), हसिनी परेरा (Hasini Perera), कविशा दिलहारी (Kavisha Dilhari), नीलाक्षी डिसिल्वा (Nilakshi de Silva), अनुष्का संजीवनी ((Anushka Sanjeevani), Oshadhi Ranasinghe (ओषाढ़ी रणसिंघे), सुगंधिका कुमारी (Sugandika Kumari), इनोका रणवीरा (Inoka Ranaweera), अचिनी कुलसूर्या (Achini Kulasuriya), हर्षिता समर्विक्रमा (Harshitha Samarawickrama), विष्मी गुणरत्ने (Vishmi Gunaratne), मलशा शेहानी (Malsha Shehani), अमा कंचना (Ama Kanchana), उदेशका  प्रबोधिनी (Udeshika Prabodhani), रश्मि डिसिल्वा (Rashmi de Silva), हंसीमा करूणारत्ने (Hansima Karunaratne), कुशानी नृत्यांगना (Kaushani Nuthyangana), सत्या सांदीपनी (Sathya Sandeepani), तारिका सेवांडी (Tharika Sewwandi)।