Former New Zealand test batsman John F. Reid dead at 64

वह लंबे समय से बीमार थे।

Loading

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड (John F. Reid) का निधन हो गया है। वह 64 बरस के थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की। वह लंबे समय से बीमार थे। रीड (John F. Reid) ने नवंबर 1985 को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 108 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

बायें हाथ के बल्लेबाज रीड ने मार्टिन क्रो (188) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय के रिकॉर्ड 225 रन की साझेदारी की थी जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी एकमात्र पारी में सात विकेट पर 553 रन बनाए थे।

रिचर्ड हैडली ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 52 रन पर नौ और दूसरी पारी में 71 रन पर छह विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। रीड ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 के औसत से 1,296 रन बनाए।