imran-khan-listen-complain-about-mohammad-rizwan-for-his-slow-batting-approach-video

    Loading

    नई दिल्ली: इस महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को लेकर चर्चा चल रही है। हर कोई मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी को लेकर बात कर रहा है। कुछ लोग रिजवान की तारीफ कर रहे है। तो कुछ लोग बल्लेबाज के विरोध में है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के पास कुछ लोगों ने रिजवान की शिकायत की है। 

    हाल ही में इमरान खान (Imran Khan) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जहां हेलीकॉप्टर उतरा वहां के लोगों ने इमरान खान को घेर लिया। इस दौरान इमरान खान के साथ लोगों आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बातें की। जब तक हेलीकॉप्टर ठीक हो रहा था, तब तक पूर्व प्रधानमंत्री ने लोगों से पाकिस्तान के सभी मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में पूछताछ की। 

    इस दौरान इमरान खान (Imran Khan) ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का जिक्र किया। रिजवान का जिक्र करते ही लोगों ने बल्लेबाज की शिकायत करना शुरू किया। सब बस उनकी बल्लेबाजी के एक ही चीज से आहत थे। उनकी धीमी बल्लेबाजी।

    इमरान खान को घेरे खड़े क्रिकेट फैंस ने उनसे कहा, “T20 में मोहम्मद रिजवान की बैटिंग का तरीका सही नहीं है। वो काफी गेंदें खेलते हैं। 50 रन तो बनाते हैं पर उसके लिए 45 गेंदें खेलते हैं।” वहीं, इमरान खान चुप-चाप खड़े होकर लोगों की शिकायते सुन रहे थे। इसके बाद इमरान खान ने रिजवान के अलावा दूसरे पाक खिलाड़ियों पर भी बात की। 

    इस दौरान इमरान खान ने सबसे ज्यादा तारीफ हारिस राउफ और उनकी गेंदबाजी की। उन्होंने कहा कि, ‘राउफ काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।’