IND vs AUS 4th T20 | भारत ने आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटDecember, 01 2023

भारत ने आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
22:38 PMDec 01, 2023

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 20 रन से मात

इंडिया ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी है। इसके साथ ही इंडिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की। । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 174 रन बनाये। जहां लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी।

21:38 PMDec 01, 2023

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/ 3

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए। टिम डेविड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। बेन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोश फिलिप के रूप में गिरा। उन्होंने 7 गेंदों में 8 रन बनाए। फिलिप को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। वहीं, दूसरा विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा। हेड को अक्षर पटेल ने चलता किया। वे 16 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल ने ही ऑस्ट्रेलिया को आरोन हार्डी के रूप में तीसरा झटका दिया। 

20:50 PMDec 01, 2023

शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया है. क्रीज पर ट्रैविस हेड और जोश फिलिप मौजूद हैं.    

20:39 PMDec 01, 2023

भारत ने बनाए 174 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 29 बॉल पर 46 रन बनाए. उनके अलावा यशस्वी ने 37, जितेश शर्मा ने 35 और ऋतुराज ने 32 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर संघा ने दो विकेट लिए. जबकि आरोन हार्डी ने एक विकेट झटका. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रन की दरकार है.   

20:29 PMDec 01, 2023

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर

भारत का चौथा विकेट ऋतुराज के रूप में गिरा. वे 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन फिर जितेश शर्मा 19 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए. उसके बाद अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हो गए. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/6 है.     

19:46 PMDec 01, 2023

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/3

भारत की शुरुआत काफी खराब रही. यशस्वी 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. उनके बाद श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. अब रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/3 है.  

19:01 PMDec 01, 2023

शुरू हुई भारत की पारी

भारत की पारी शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.  

18:40 PMDec 01, 2023

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा.

18:39 PMDec 01, 2023

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार।

18:33 PMDec 01, 2023

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज 7 बजे बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे.     

Load More

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला (IND vs AUS 4th T20) रायपुर (Raipur) में खेला जा रहा है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब तक भारत ने तीन मुकाबले जीत लिए हैं, ऐसे में अगर आज भारत (Team India) ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket Team) को हराने में कामयाब हो जाता है तो वह सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया कोशिश करेगा कि वह सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीत जाए। 

इसके अलावा भारत के पास इतिहास रचने का भी मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीत दर्ज करता है तो वह पाकिस्तान को पछाड़ देगा। भारत सबसे ज़्यादा टी20 मैच जीतने वाला देश बन जाएगा। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया दुगनी ख़ुशी हासिल कर सकती है। अब तक भारत और पाकिस्तान बराबर में है, दोनों ने ही 135 मैच जीते हैं। अगर आज टीम इंडिया जीत जाती है तो वह 136वां टी20 मैच जीतेगी और इस लिस्ट में सबसे ऊपर चली जाएगी।  

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.