IND vs WI ODI : BCCI asks Rohit Sharma & Co to assemble in Ahmedabad by Feb 1, Indian team to have 3-day quarantine
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर हैं। जहां, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) के लिए रवाना होगी। जहां टीम 3 मैचों की ODI और 5 मैचों की टी20 मुकाबले खेलेगी। लेकिन, क्रिकबज की खबर के अनुसार इस दौरे पर कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे। टीम मैनेजमेंट युवाओं को इस सीरीज (IND vs WI ODI and T20 Series) में मौका देंगे। जबकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही होंगे। 

    जल्द किया जाएगा टीम का ऐलान

    फिलहाल विंडीज दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा इसकी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, खबरों की मानें तो कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इस दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम का भी ऐलान किया जाएगा। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा इंग्लैंड में ही टीम के साथ मौजूद हैं, ऐसे में वह अब रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से चर्चा कर जल्द वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। 

    भारत का वेस्टइंडीज दौरा इस प्रकार-

    भारत और वेस्टइंडीज (West Indies vs India) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी, पहले ODI सीरीज खेले जाएंगे। यह सभी 22 से 27 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। वहीं पहला टी20 29 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त को खत्म होगा। 

    वेस्टइंडीज दौरे का ODI सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे: 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
    • दूसरा वनडे: 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
    • तीसरा वनडे: 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

    वेस्टइंडीज दौरे का टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20: 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद
    • दूसरा टी20: 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
    • तीसरा टी20: 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो
    • चौथा टी20: 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
    • पांचवां टी20: 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा