IND vs AUS U19 WC Final Live | बड़ों के बाद छोटों की करारी हार: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 79 रनों से शिकस्त, खिताब पर किया कब्जा | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 01 1970

बड़ों के बाद छोटों की करारी हार: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 79 रनों से शिकस्त, खिताब पर किया कब्जा

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
21:06 PMFeb 11, 2024

चौथी बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई. इसी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम चौथी बार चैंपियन बनी है. 

21:02 PMFeb 11, 2024

खिताबी मुकाबले में भारत की करारी हार

84 दिनों में दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 79 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है.


 

20:29 PMFeb 11, 2024

हार की कगार पर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अब हार की कगार पर है. क्रीज पर मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी मौजूद है. लेकिन टीम इंडिया के अब तक 8 विकेट गिर चुके हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 105 रन की जरूरत है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/8 है.  

20:01 PMFeb 11, 2024

भारत को लगा बड़ा झटका, आदर्श सिंह आउट

यहां से भारत की जीत काफी मुश्किल नज़र आ रही है. टीम इंडिया के सेट बल्लेबाज आदर्श सिंह भी वापस पवेलियन लौट गए हैं. वह अर्धशतक से चूके गए. वह 77 गेंदों में 47 रन बनाकर बियर्डमैन का शिकार हुए. यह भारत का सातवां विकेट गिरा है. टीम इंडिया को जीत के लिए 139 रन की जरूरत है.       

19:44 PMFeb 11, 2024

मुश्किल में टीम इंडिया

टीम इंडिया की हालात खराब हो गई है. सचिन धस, प्रियांशु मोलिया और अरवेल्ली अवनीश एक के बाद एक वापस पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर आदर्श सिंह के साथ मुरुगन अभिषेक मौजूद है. 26 ओवर के बाद भारत ने 91/6 है. 

19:09 PMFeb 11, 2024

कप्तान उदय सहारन आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर चलते बने. क्रीज पर आदर्श सिंह और सचिन दास मौजूद हैं. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/3 है. 

19:01 PMFeb 11, 2024

भारत का स्कोर 50 रन के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार चला गया है. भारत ने 16 ओवर में 53 रन बना लिए हैं. आदर्श सिंह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान उदय 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 201 रनों की जरूरत है.

18:46 PMFeb 11, 2024

मुशीर खान आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. मुशीर खान 33 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया को बियर्डमैन ने सफलता दिलाई. क्रीज पर आदर्श सिंह और उदय सरहाना मौजूद हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50/2 है.  

18:21 PMFeb 11, 2024

ऑस्ट्रेलिया के सामने बैकफुट पर टीम इंडिया

टीम इंडिया के बल्लेबाज फिलहाल संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया को 7वें और 8वें ओवर में सिर्फ 1-1 रन मिला है. टीम इंडिया ने 9 ओवरों के बाद 23 रन बनाए. आदर्श सिंह और मुशीर खान क्रीज पर हैं. 

17:53 PMFeb 11, 2024

अर्शिन कुलकर्णी आउट

भारत को लगा पहला झटका. अर्शिन कुलकर्णी 6 गेंदों में 3 रन बनाकर रयान हिक्स का शिकार बने. क्रीज पर आदर्श सिंह और मुशीर खान मौजूद हैं. भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 3/1 है.    

Load More

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: अब से कुछ देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS U19 World Cup 2024 Final) के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर सीनियर्स का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब जूनियर टीम इंडिया (Team India) के पास बदला लेने का पूरा मौका है। 

भारतीय टीम अब तक पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में आज उदय सहारन की टीम ट्रॉफी का सिक्सर लगाने उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.