Ravindra Jadeja IND vs ENG 3rd Test
रवींद्र जड़ेजा (PIC Credit: X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हैदराबाद के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। जडेजा के अर्धशतक के बदौलत टीम इंडिया (Team India) काफी मजबूत स्थिति में है। जडेजा ने राजीव गांधी स्टेडियम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बाद शानदार तलवारबाजी भी की।  

जडेजा टीम इंडिया के लिए छठे नंबर पर बैटिंग करने आए। जडेजा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी। उसके बाद उन्होंने दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 

टीम इंडिया की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत 105 ओवर में 7 विकेट के नुकसान के साथ 396 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल 23 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 35 रन, श्रीकर भरत 41 रन और आर. अश्विन 1 रन बनाकर आउट हुए। फ़िलहाल जडेजा 78 रन और अक्षर पटेल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।