india-vs-zimbabwe-odi-series-washinton-sundar-replacement-shahbaz-ahmed-bcci

    Loading

    हरारे: ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को चोटिल वाशिंगटन सुंदर (Washinton Sundar) की जगह जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों (India vs Zimbabwe ODI Series) की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह पहला अवसर है जबकि 27 वर्षीय शाहबाज को भारतीय टीम में जगह मिली है।

    उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। बंगाल के बाएं हाथ के इस स्पिनर ने आईपीएल में 16 मैचों में 219 रन बनाए और चार विकेट लिए।

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जिम्बाब्वेके खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।”

    इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलते समय वाशिंगटन के कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे। जिम्बाब्वेके खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा।