sports
Pic: TOI Sports

    Loading

    विनय कुमार

    भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I Series (SA vs IND T20I Series, 2022) का पहला मुकाबला साऊथ अफ्रीका ने जीत लिया। 9 जून, बीते गुरूवार को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते ही 211 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को जीत केलिए 212 रनों का टारगेट दिया था। टारगेट बड़ा था।

    लेकिन, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और भारतीय टीम के लगातार 12 T20I मैच जीतने के बाद 13वीं जीत का सपना तोड़ दिया। T20I Cricket का इतिहास बताता है कि T20I क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ सयुंक्त तौर पर पहले पायदान पर है। 

    SA vs IND T20I, 2022 Delhi 1st Match में  लगातार 13वीं जीत दर्ज़ कर टॉप पर विराजमान होने का गोल्डन चांस था, लेकिन हो न सका। आपको याद दिला दें कि T20I में लगातार 12 मैच जीतने वाली पहली टीम अफगानिस्तान की थी। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने फरवरी 2018 से लेकर सितंबर 2019 के बीच लगातार 12 T20I  मैचों में जीत दर्ज़ की थी। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छोटी टीम समझी जानें वाली रोमानिया क्रिकेट टीम ने भी अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीत लिए और अफ़ग़ानिस्तान के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गई।

    टीम इंडिया की विजय यात्रा की बात की जाए तो सबसे पहले उसने ICC T20 World Cup, 2021 में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच जीते थे। उसके बाद टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) की कप्तानी में लगातार 3 T20I इंटरनेशनल सीरीज में जीत हासिल की थी। लेकिन, 9 जून, बीते गुरूवार को साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया का विजय रथ 12 जीत पर ही रोक दिया और लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने की एक नई नई चुनौती दे गई।