ipl -2021 All the winners of the Purple Cap in the history of IPL

उन्होंने आईपीएल के इनॉग्रेशन सेशन में 22 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट का था।

    Loading

    -विनय कुमार

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL T20) टूर्नामेंट में हर साल के ताज़ा सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज को ‘पर्पल कैप’ से नवाज़ा जाता है।

    तनवीर थे आईपीएल के पहले पर्पल कैप विनर

    आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 (IPL T20 2008) में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohel Tanvir) ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 22 विकेट हासिल किये थे। और आईपीएल के इतिहास का पहला ‘पर्पल कैप’ (Purple Cap) का सेहरा उनके सिर सजा था। उन्होंने आईपीएल के इनॉग्रेशन सेशन में 22 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट का था।

    उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ‘राजस्थान राॅयल्स’ (RR) खिताब जीतने में सफल रही थी। अगले साल यानी आईपीएल 2009 में आरपी सिंह ने पर्पल कैप जीता था। आर पी सिंह ने ‘डेक्कन चार्जर्स’ की टीम से खेलते हुए 16 मैचों में 23 विकेट लिए थे। ‘पर्पल कैप’ एक बार फिर ‘डेक्कन चार्जर्स’ की टीम को गया। 

    टीम के खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल 2010 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 21 विकेट हासिल किये थे।  इस सीज़न में डिफेंडिंग चैम्पियन ‘डेक्कन चार्जर्स’ ने एक बार फिर खिताब जीता। तबकी बार उसने फाइनल में ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ को हराया था। उसके बाद 2011 में श्री लंका के घातक गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा और साउथ अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने 2012 के आईपीएल सीजन में ‘पर्पल कैप’ जीता था।  

    2013 में  CSK के धाकड़ गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो ने पर्पल कैप जीती। उन्होंने 2013 में 18 मैच खेलकर 32 विकेट चटकाए थे, जो आईपीएल के इतिहास में अभी तक किसी भी एक सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 2014 में भी महेंद्र सिंह धोनी की ‘येलो आर्मी’ CSK के ही गेंदबाज मोहित शर्मा ‘पर्पल कैप’ जीते। उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट चटकाए थे।

    घातक और खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के लगातार दो सीजन में ‘पर्पल कैप’ जीतने का कीर्तिमान अपने नाम किया। सनराइज़र्स हैदराबाद’ की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 2016 के में 23 विकेट लिए और उस सीज़न में अपनी टीम के खिताब जीतने में ख़ास भूमिका भी निभाई।  उसके अगले सीज़न, 2017 में 26 विकेट चटकाए थे।

    IPL 2018 में ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ के एंड्रयू टाई ने 24 विकेट लिए थे और ‘पर्पल कैप’ जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने।साउथ  अफ्रीका के दो गेंदबाज़ इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा भी अपनी टीमों के सबसे सफल गेंदबाज़ बने।  इमरान ताहिर आईपीएल 2019 में ‘पर्पल कैप’ जीते थे, जिस सीज़न में उनकी टीम CSK फाइनल में पहुंची थी। और 2020 के सबसे घातक गेंदबाज़ थे कसिगो रबाडा , जिन्होंने आखिरी बार रबाडा ने लिए थे सर्वाधिक विकेट IPL 2018 में एंड्रयू टाई ने पंजाब के लिए खेलते हुए 24 विकेट लिए और ‘पर्पल कैप’ जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने।

    साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी इमरान ताहिर और कागिसो रबाडा ‘अपनी टीमों के लिए सबसे घातक और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। CSK के गेंदबाज़ इमरान ताहिर आईपीएल 2019 में ‘पर्पल कैप’ विजेता थे।  इस सीज़न में धोनी की ‘येलो आर्मी’ फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हरा दिया था और ख़िताब अपने नाम किया था। और 2020 में ‘दिल्ली कैपिटल्स के शानदार गेंदबाज़ कसिगो रबाडा ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 30 विकेट झटके थे।  

    ‘पर्पल कैप’ विजेताओं की लिस्ट

    सीजन   प्लेयर टीम      मैच          विकेट
    2008   सोहेल तनवीर   RR 11 22
    2009  आरपी सिंह      DC (Deccan Chargers)   16  23
    2010    प्रज्ञान ओझा     DC (Deccan Chargers)  16 21
    2011  लसिथ मलिंगा  MI 16 28
    2012  मोर्ने मोर्कल      DD         16 25
    2013  ड्वेन ब्रावो  CSK 18 32
      2014     मोहित शर्मा   CSK 16 23
    2015 ड्वेन ब्रावो  CSK 16 26
     2016  भुवनेश्वर कुमार    SRH 15 23
       2017       भुवनेश्वर कुमार      SRH 14 26
    2018 एंड्रयू टाई       KXIP 14 24
    2019 इमरान ताहिर   CSK 17 26
    2020 कगिसो रबाडा  DC 17 30