ipl 2022 catch-of-the-tournament-ambati-rayudu-takes-sensational-one-handed-grab-to-send-back-rcbs-akash-deep

इस मैच में चेन्नई (CSK) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल के 15 वें (IPL 15) सीजन में बीते मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore) बीच मैच खेला गया। यह मैच सीएसके ने 23 रनों से जीतकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर दी। इस मैच में चेन्नई (CSK) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई के खिलाड़ी शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने शानदार पारी खेली। 

    इस मैच में अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu Catch) ने एक कमाल का कैच लपका। दरअसल, सीएसके की पारी के दौरान अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान आकाश दीप (Akash Deep) का एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख सीएसके के फैंस खुश हो गए। 

    आरसीबी (RCB) की पारी के 16वें ओवर में कप्तान रविंद्र जडेजा की बॉल को आकाश दीप अच्छी तरह से समझ नहीं पाए और बॉल की धीमी गति से चकमा खा गए।  ऐसे में बॉल के बल्लेबाज के बल्ले से लगकर हवा में शॉर्ट कवर की तरफ गई। जहां रायुडू फील्डिंग कर रहे थे। कैच लपकना रायडू के लिए काफी मुश्किल था। क्योंकि बॉल रायुडू से काफी दूर थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने हवा में ऐसी छलांग लगाई कि गेंद उनके हाथ में पकड़ ली। रायुडू ने एक हाथ से एक ऐसा कैच ले लिया जिसे आईपीएल का बेस्ट कैच माना जाने लगा है।

    कैच लपकने ने बाद रायुडू की खुशी का ठिकाना न रहा तो वहीं कप्तान जडेजा (Ravindra JAdeja) दौड़कर गए और इस खिलाड़ी को गले से लगा दिया। रायुडू द्वारा कैच पकड़ने के बाद धोनी का रिएक्शन भी देखने लायक था। सोशल मीडिया पर रायुडू के इस कमाल के कैच की भरपूर तारीफ हो रही है।