ipl 2022 RCB vs CSK at MCA Stadium Pune today, know the results of 9 matches played so far on this pitch, whoever won the toss lost or won

आज बुधवार, 4 मई को इस मैदान पर RCB vs CSK की भिड़ंत होगी।

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में मंगलवार, 3 मई तक ग्रुप स्टेज में कुल 48 मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्टेज के 70 मैचों में से 15 मैच MCA Stadium, Pune में खेलाया जाना है, जिसमें से 9 मैच इस मैदान पर खेले जा चुके हैं, 2 मैच मुंबई शिफ्ट किया गया। बाकी के 4 मैच अभी बाकी हैं। आज बुधवार, 4 मई को इस मैदान पर RCB vs CSK की भिड़ंत होगी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैदान में अब तक खेले जा चुके मैचों की रिपोर्ट पर। 

    MCA Stadium, Pune में खेले गए मैचों के नतीजे 

    1. SRH vs RR, 29 मार्च

    • SRH ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी।
    • RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए।
    • SRH निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 149 रन ही बना पाई।
    • RR ने 61 रनों से मैच जीता।
    • ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ (Player of The Match) बने संजू सैमसन (Sanju Samson)। 27 गेंदों में 55 रन बनाए।

    2. GT vs DC, 2 अप्रैल

    • DC ने टॉस जीता और बोलिंग ली।
    • GT ने 171 रन बनाए।
    • DC 20 ओवर में  9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई।
    • GT ने 14 रनों से जीत दर्ज की।
    • प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

    3. KKR vs MI, 6 अप्रैल

    • KKR ने टॉस जीतकर बोलिंग ली।
    • MI ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बनाए।
    • KKR ने 16 ओवर में टारगेट फतह की और 5 विकेट से जीत हासिल की।
    • प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे ऑल राउंडर पैट कमिंस (Patt Cummins), 49 रन देकर 2 विकेट लिए, 15 गेंदों में 56 रन भी बनाए।

    4. RCB vs MI, 9 अप्रैल

    • RCB ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी।
    • MI ने पहले बल्लेबाज़ की और 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।
    • RCB ने 9 गेंद शेष रहते 3 विकेट खो कर 152 रन बनाए और टारगेट फतह किया।
    • अनुज रावत (Anuj Rawat) बने प्लेयर ऑफ़ द मैच। 47 गेंदों में बनाए 66 रन

    5. MI vs PBKS, 13 अप्रैल

    • MI ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी।
    • PBKS ने 5 विकेट खो कर बनाए 198 रन।
    • MI 9 विकेट खो कर 186 रन ही बना सकी।
    • PBKS ने 12 रनों से मुकाबला जीत लिया।
    • प्लेयर ऑफ द मैच रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)। उन्होंने 32 गेंदों में बनाए 52 रन।

    6. GT vs CSK, 17 अप्रैल

    • GT ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी।
    • CSK ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 169 रन।
    • GT ने चेज़ किया और 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 170 रन।
    • GT ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
    • प्लेयर ऑफ द मैच रहे डेविड मिलर (David Miller)। उन्होंने 51 गेंदों में बनाए 94 रन।

    7. DC vs PBKS, 20 अप्रैल

    • यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई शिफ्ट किया गया।

    8. DC vs RR, 22 अप्रैल

    • यह मैच वानखेडे स्टेडियम, मुंबई शिफ्ट किया गया।

    9. RCB vs RR, 26 अप्रैल

    • RCB ने टॉस जीता और बोलिंग चुनी।
    • RR ने बनाए 8 विकेट खो कर 144 रन।
    • चेज़ करती हुई RCB 115 के स्कोर पर ढेर हो गई।
    • RR ने 29 रनों से मुकाबला जीत लिया।
    • प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) बने रियान पराग (Riyan Parag)। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन बनाए और नॉट आउट रहे।

    10. PBKS vs LSG, 29 अप्रैल

    • PBKS ने टॉस जीता और पहले बोलिंग ली।
    • LSG ने 8 विकेट खो कर 153 रन बनाए।
    • चेज़ करते हुए PBKS 8 विकेट के नुकसान पर  133 रन हो बना पाई और हार गई।
    • LSG ने 20 रनों से मुकाबला जीत लिया।
    • प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) बने क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)। उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए और 7 रन भी बनाए।

    11. SRH vs CSK, 1 मई

    • SRH ने टॉस जीता और पहले बोलिंग ली।
    • CSK ने 2 विकेट खो कर बनाए 202 रन।
    • चेज़ करते हुए SRH 6 विकेट खो कर 189 रन बना सकी और हार गई।
    • CSK की टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की।
    • प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)। उन्होंने 57 गेंदों में 99 रन बनाए।

    12. RCB vs CSK, 4 मई

    13- LSG vs KKR, 7 मई

    14- LSG vs GT, 10 मई

    15- KKR vs SRH, 14 मई