ipl 2022 RCB vs KKR will clash today in IPL 2022, know pitch mood and weather report

यह हाई वोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे आरंभ होगा।

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 का छठा मैच आज बुधवार, 30 मार्च को रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु ‘बनाम’ कोलकाता नाइटराइडर्स (RCB vs KKR IPL 2022) होगा। यह हाई वोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे आरंभ होगा। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain RCB) और KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captain KKR) की टीम भिड़ेगी। गौरतलब है इस सीज़न के इनौग्रल मैच और ताज़ा सीजन के अपने पहले मैच में KKR ने CSK को 6 विकेट से हराया था, वहीं उसके सामने मैदान पर उतरने वाली टीम इस सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS) के हाथों हार कर घायल शेर की तरह जीत के इरादे के साथ प्रदर्शन करना चाहेगी। आपको याद दिला दें कि RCB को PBKS ने 5 विकेट से हराया था।

    IPL मैच: 6वां

    मैदान: डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

    समय: 7:30 बजे से

    टॉस: 7.00 बजे

    पिच का मिजाज़ कैसा होगा

    एक्सपर्ट्स की राय में डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बोलर्स के लिए मददगार होगी। इस पिच पर फ़ास्ट बोलर्स को बाउंस भी मिलेगी। गौरतलब है जी इस ताज़ा सीज़न IPL 2022 के तीसरे मैच में RCB (Royal Challengers Bangalore) ने इसी मैदान पर 205 रन बनाए थे, लेकिन उस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया था और RCB हार गई थी।

    कैसा है मौसम का अनुमान

    बुधवार 30 मार्च को मुंबई और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं और 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी। लेकिन, शाम ढलते-ढलते हवा की गति कुछ धीमी पड़ जाएगी।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    RCB Playing-XI

    फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis Captain), अनुज रावत, विराट कोहली, शरफेन रदरफर्ड, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket-keeper), वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), हर्षल पटेल (Harshal Patel), शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली।

    KKR Playing-XI

    वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captain), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (Sam Billings), आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नरेन (Sunil Narain), शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson Wicket-keeper), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।