Joe Root got stumped out for the first time in Test match, ahead of Sachin and Virat in this matter

Loading

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी खेलते हुए सबको हैरान कर दिया। लेकिन, इस खिलाड़ी के साथ मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की। 

पहली बार हुए स्टंप आउट 

जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरी पारी में वह 46 रन बनाकर आउट हो गए।जो रुट ने एशेज सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 11000 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं। लेकिन, दूसरी पारी में वह जल्दी आउट हो गए। खास बात यह है कि, वह टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट हुए है। ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने जो रुट को स्टंप आउट किया। 

मालूम हो कि, रूट आउट होने तक टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन बना चुके थे। खास बात यह है कि, वह इस फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। नाथन लियोन पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने रूट को स्टंप आउट किया है।।

वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाता नाम

इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद पहली बार स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज का नाम शिवनारायण चंद्रपॉल है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने अपने तूफानी अंदाज़ से सबको हैरान कर दिया था। चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में पहली बार जब स्टंप आउट हुए थे, तब तक वह 11414 रन बना चुके थे। अगर जो रुट 247 बना लेते तो, उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाता। 

सचिन-विराट को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में इतने ज्यादा रन बनाने के बाद स्टंप आउट होने के मामले में रुट ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। सचिन जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में स्टंप आउट हुए थे, तब उनके नाम 7419 रन हो चुके थे। वहीं, विराट पहली बार 8195 रन बनाकर स्टंप आउट हुए थे।