PIC: BCCI/ Twitter
PIC: BCCI/ Twitter

    Loading

    -विनय कुमार

    आयरलैंड के दौरे पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 2 मैचों की T20I Series (IND vs IRE T20I Series, 2022) में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। भारत ने इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दोनों मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन में खेले गए। मंगलवार, 28 जून को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम ने इंडिया ने बड़े ही रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर आयरलैंड को 4 रनों से धूल चटाई।

    इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 55 गेंदों में शानदार सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 छक्के और 9 चौके भी निकले। उनके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 42 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने भी 4 छक्के और 9 चौके ठोके। इन दोनों की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 226 रनों का टारगेट दिया।

    अंतिम ओवर रहा निर्णायक 

    226 रनों के लक्ष्य को चेज़ करने मैदान में उतरी आयरलैंड टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी। आरंभ से ही आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज 12 रन ही बना सके और भारत जीत गया। आयरलैंड की तरफ से टीम के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।

    आयरलैंड की पारी 221-5 (20 ओवर )

    विकेट पतन 

    • पहला विकेट- पॉल स्टर्लिंग, 40 रन 72 पर पहला विकेट
    • दूसरा विकेट- गेरेथ डेलेनी, 0 रन 73 पर दूसरा विकेट।
    • तीसरा विकेट- एंड्रयू बलबर्नी, 60 रन 117 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट।
    • चौथा विकेट- लॉरकैन टकर, 5 रन 142 रन पर चौथा विकेट।
    • पांचवां विकेट- हैरी टेक्टर, 39 रन 189 के स्कोर पर 5वां विकेट।

    IND vs

    भारत की पारी- 225/7 (20 ओवर)

    • पहला विकेट- ईशान किशन, 3 रन 13 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा।
    • दूसरा विकेट- संजू सैमसन, 77 रन 189 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट।
    • तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव, 15 रन, 206 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा।
    • चौथा विकेट- दीपक हुड्डा, 104 रन 212 रन के स्कोर पर चौथा विकेट।
    • पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक, 0 रन 217 रन के स्कोर पर 5वां विकेट।
    • छठा विकेट- अक्षर पटेल, 0 रन 217 के स्कोर पर 6वां विकेट। 
    • सातवां विकेट- हर्षल पटेल, 0 रन 226 के स्कोर पर 7वां विकेट। 

    दूसरे मैच में टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव

    मंगलवार को खेले गए दौरे मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain Team India IND vs IRE T20I Series, 2022) ने प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), फास्ट बोलर आवेश खान (Aawesh Khan) और स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को शामिल किया गया। 

    दोनों देशों की Playing-XI

    टीम इंडिया

    संजू सैमसन (Sanju Samson), ईशान किशन (Ishan Kishan), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), दिनेश कार्तिक (Wicket-keeper), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), उमरान मलिक ( Umran Malik)।

    टीम आयरलैंड

    पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie Captain), गेरेथ डेलेनी, हैरी टेक्टर, लॉरकैन टकर (Wicket-keeper), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेएर, एंडी मैकब्रिन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ऑलफर्ट।