New Zealand selector Gavin Larsen's big statement regarding the World Cup, said- 'Trent Bolt is expected to play...'

    Loading

    ऑकलैंड: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के चयनकर्ता गेविन लार्सन (Gavin Larsen) को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस साल के अंत में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) बोल्ट को केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया था क्योंकि वह दुनिया भर की टी20 लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराना चाहते थे।

    वह वर्तमान में यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई अमीरात के लिए खेल रहे हैं। इस 33 साल के खिलाड़ी ने हालांकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) स्पर्धाओं में भाग लेने की इच्छा जताई है, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है। 

    लार्सन (Gavin Larsen) ने ‘एसईएनजेड मॉर्निंग्स’ से  कहा, ‘‘ बोल्ट के लिए दरवाजे खुले है।” उन्होंने बताया कि बोल्ट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के संपर्क में है और दोनों लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गैरी और ट्रेंट नियमित रूप से बात करते हैं। हम सभी बोल्ट काबिलियत और उनके अनुभव को जानते है। वह कई साल से हमारे लिये मैच विजेता खिलाड़ी रहे है।”

    बायें हाथ के गेंदबाज बोल्ट के पास गेंद का तेज गति से दोनों ओर स्विंग करने की काबिलियत है। यह क्षमता उन्हें खेल के हर प्रारूप में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बनाती है। न्यूजीलैंड के लिए आठ टेस्ट और 121 एकदिवसीय खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी लार्सन ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह शामिल (विश्व कप की योजना) हो, हम पूरी तरह से उसकी स्थिति को समझते हैं इसलिए हम उसके साथ काम करना जारी रखेंगे।”

    बोल्ट और अनुभवी टिम साउदी की अनुपस्थिति में, अपेक्षाकृत अनुभवहीन न्यूजीलैंड की तेज आक्रमण ने भारत में हाल ही में समाप्त हुई सफेद गेंद की श्रृंखला में संघर्ष किया। टीम को एकदिवसीय श्रृंखला में 0-3 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड 2015 और 2019 में लगातार दो बार विश्प कप फाइनल में पहुंचा लेकिन उसे इस प्रतियोगिता को जीतना बाकी है। (एजेंसी)