Rohit Sharma needs to be more aggressive as a batter Kapil Dev cites 'Bazball' as example

Loading

नई दिल्ली: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, भारतीय टीम (Team India) भी आईसीसी का ख़िताब जीतकर करीब 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। इस टूर्नामेंट से पहले साल पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक अहम सलाह दी है।

कपिल देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, लेकिन मैदान पर खेल के दौरान उन्हें और अधिक आक्रामक दिखने की जरूरत है।’ इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

कपिल देव ने अपने बयान में कहा कि, ‘यह काफी शानदार है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज काफी रोमांचक थी, जो हम सभी ने काफी लंबे समय के बाद ऐसी सीरीज देखी। मुझे लगता है कि क्रिकेट इसी तरह से खेला जाना चाहिए। जहां तक टीम इंडिया के इस रणनीति के तहत खेलने की बात है तो मुझे लगता है कि हर टीम की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है और सभी की इरादा मैच जीतने का होता है।’

कपिल देव ने आगे कहा कि, ‘भारत को पहले वर्ल्ड कप के टॉप-4 में पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें आगे की प्लानिंग करनी चाहिए। आपको सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कुछ किस्मत की भी जरूरत होती है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चीज टॉप-4 में पहले पहुंचना है।’