shahid-afridi-said-virat-kohlishould-have-responded-by-now-on-babar-azam tweet

    Loading

    नई दिल्ली: अपने खराब फॉर्म के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। विराट कोहली ने साल 2019 के बाद से एक भी शतकीय पारी नहीं खेली।फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी विराट को एक बार फिर फॉर्म में लौटते हुए देखना चाहते हैं। तो कुछ लोगों ने उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी है। 

    इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने विराट के सपोर्ट में ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद हर तरफ बाबर की तारीफ हो रही है। पाकिस्तानके पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी बाबर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, खिलाड़ी ही दोनों देशों के संबंधों को बेहतर कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान अफरीदी ने यह भी कहा कि उनको नहीं लगता कि विराट कोहली, बाबर के ट्वीट का कोई जवाब देंगे।

    शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए कहा ‘चाहे क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यह (देशों के बीच) संबंधों को बेहतर बनाता है। राजनेताओं की तुलना में एथलीट इसमें बेहतर काम कर सकते हैं और उनमें से कई ऐसा ही कर रहे हैं।’

    उन्होंने आगे कहा ‘बाबर ने एक अविश्वसनीय संदेश दिया है। मुझे नहीं पता कि दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है या नहीं। मुझे लगता है कि विराट को अब तक जवाब दे देना चाहिए था। अगर बाबर के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया होती है तो यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’