sourav-ganguly-statement-on-rohit-sharma-captaincy-wtc-final-india-vs-australia-the-oval-ind-vs-aus

Loading

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। वहीं, मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया की बुरी हालत देख पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) काफी भड़क गए है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल 

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट की वजह से ऑस्ट्रेलिया को आसान रन मिले।’ गांगुली ने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन था। इसके बाद रोहित शर्मा ने इस तरह की फील्डिंग सजाई कि ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन मिले। स्टीव स्मिथ और हेड ने स्ट्राइक रोटेट की और नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया अब ड्राइविंग सीट पर पहुंच चुका है।’

शार्दुल ठाकुर पर भड़के गांगुली

रोहित शर्मा (Sourav Ganguly) के बाद सौरव गांगुली ने शार्दुल ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगर वो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होते तो वो शार्दुल को कहते कि उन्हें विकेट नहीं लेना बल्कि उन्हें अपने 20 ओवर में 40 ही रन देने हैं।’

मालूम हो कि, शार्दुल ठाकुर ने ओवल के मैदान पर काफी खर्च किये। उनका इकॉनमी रेट 4.20 रन प्रति ओवर रहा। यह टेस्ट मैच के लिहाज से बेहद ज्यादा है। मोहम्मद शमी ने भी लगभग चार रन प्रति ओवर रन लुटाए। उमेश यादव ने भी जमकर रन लुटाए।