Team India got good news, Jasprit Bumrah became fit, started practice in NCA Bengaluru, will wreak havoc in this match of AUS vs IND Test Series

    Loading

    ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AUS vs IND Test Series, 2023) में  4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से 13 फरवरी के दरम्यान होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरू में प्रैक्टिस शुरू कर चुकी है, वहीं टीम इंडिया नागपुर में है। इस बीच टीम इंडिया के लिए बढ़िया खबर आई है। खबर ये है कि भारत के खतरनाक फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी अब इंजरी से उबर चुके हैं और NCA बेंगलुरू में नेट्स में बोलिंग की प्रैक्टिस आरंभ कर दिया है।

    यदि सब ठीक-ठाक रहा, तो पिछले साल के सितंबर महीने से  इंजरी की वजह से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह AUS vs IND Border-Gavaskar Test Series, 2023 में मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि बुमराह इस सीरीज के आखिरी 2 मैचों में खेलेंगे। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

    अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं। और, उन 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों की बोलिंग में उन्होंने अब तक 6268 गेंद फेंकी हैं। 2815 रन दिए हैं। और, 128 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में  27 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है। यही नहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 8 बार 5 विकेट हॉल (Five Wickets Haul Jasprit Bumrah) लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात की जाए, तो कुल मिलाकर उनके 319 विकेट हो चुके हैं।

    फिलहाल, भारतीय टीम 2 फरवरी को नागपुर पहुंच चुकी है।  3 फरवरी से 8 फरवरी तक सिविल लाइंस के पुराने स्टेडियम और जामथा के नए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी। 

    -विनय कुमार