Stuart Broad

Loading

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच The Kia Oval, London के मैदान में The Ashes Test Series 2023 के अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 283 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 295 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। 

शुक्रवार, 28 जुलाई को इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने 2 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले तो ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) को उनके 47 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 115 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का वह तीसरा विकेट गिरा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा 127 के स्कोर पर। ट्रैविस हेड (Travis Head) स्टुअर्ट ब्रॉड का दूसरा शिकार बने। ट्रैविस हेड 5 गेंदों में 4 रन पर चलता हो गए।

उस्मान ख्वाजा को आउट करते ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास, ख़ास कर The Ashes के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया। The Ashes AUS vs ENG में यह ब्रॉड का 150वां विकेट था। उस्मान ख्वाजा उनके 150वां शिकार बने। इस विकेट के चटकाते ही स्टुअर्ट ब्रॉड The Ashes में 150 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के पहले बोलर बन गए। 

राइट आर्म फ़ास्ट बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad The Ashes) AUS vs ENG The Ashes Test Series, 2023 में अब तक खेले गए मैचों में 20 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने  इस ताज़ा टेस्ट सीरीज के 5वें मैच की पहली पारी में उस्मान ख़्वाजा को आउट कर The Ashes में अपना 150वां विकेट पूरा किया। ख़्वाजा एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

Zak Crawley, Ben Duckett, Moeen Ali, Joe Root, Harry Brook, Ben Stokes (Captain), Jonny Bairstow (wk), Chris Woakes, Mark Wood, Stuart Broad, James Anderson.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

David Warner, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Travis Head, Mitchell Marsh, Alex Carey (wk), Mitchell Starc, Pat Cummins (Captain), Todd Murphy, Josh Hazlewood.

-विनय कुमार