Women's Asia Cup: Bowlers run riot as India bundle out Thailand for 37

    Loading

    नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2022 (Women’s T20 Asia Cup 2022) बांग्लादेश में खेला जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत अपना पांचवा मैच जीत गया है। भारत ने आज थाईलैंड (India vs Thailand) को 9 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वहीं, भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। 

    थाईलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय  कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेलीं। उनकी जगह स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम की कमान संभाली। यह मंधाना के करियर का 100वां टी20 मैच था। मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड के खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी। भारत ने थाईलैंड की पूरी टीम को 15.1 ओवर में 37 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह टी20 में थाईलैंड का सबसे कम स्कोर है। 

    वहीं, भारत ने इस लक्ष्य को सिर्फ 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर  हासिल कर लिया। भारत की तरफ से एस मेघना ने नाबाद 20 और पूजा वस्त्रकार ने 12 रन बनाए।