अमेरिकी ओपन में इलेक्ट्रानिक लाइन कॉल, मिश्रित स्पर्धायें नहीं

Loading

वाशिंगटन. अमेरिकी ओपन में इस बार दो बड़े कोर्ट को छोड़कर सभी कोर्ट पर लाइन जज की बजाय इलेक्ट्रानिक लाइन कॉल लिये जायेंगे। इसके अलावा आर्थर ऐश स्टेडियम और लुईस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम को छोड़कर सभी कोर्ट पर छह की बजाय तीन बॉलब्वाय होंगे। अमेरिकी टेनिस संघ ने कोरोना वायरस महामारी के चलते ग्रैंडस्लैम में इन बदलावों की घोषणा की।

इस साल 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में मिश्रित युगल, जूनियर या व्हीलचेयर स्पर्धायें नहीं होंगी। इसके अलावा क्वालीफाइंग दौर भी नहीं खेले जायेंगे। महिला और पुरूष युगल टीमें 64 की बजाय 32 होंगी और एकल नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा। एकल वर्गमें रैंकिंग के आधार पर 120 खिलाड़ी खेलेंगे और आठ को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिलेगा । खिलाड़ियों को तीन मेहमान लाने की ही अनुमति रहेगी। उन्हें होटलों में अधिकतम दो कमरे मिलेंगे जिसमें से एक का किराया उन्हें खुद वहन करना होगा।(एजेंसी)