Announcement of group of Indian Women's League

Loading

नयी दिल्ली: इंडियन वुमेन्स लीग (IWL) का गुरुवार को यहां फुटबॉल हाउस में ड्रॉ हुआ जिसके बाद ग्रुप की घोषणा की गई। ड्रॉ के दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के महासचिव शाजी प्रभाकरन भी मौजूद थे। आईडब्ल्यूएल 25 अप्रैल से शुरू होगा जिसमें 16 टीम हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष चार टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। शीर्ष आठ टीम को साथ ही अगले सत्र के आईडब्ल्यूएल में सीधे प्रवेश मिलेगा जो अपने और विरोधी के मैदान पर होने वाले मुकाबलों के प्रारूप में खेला जाएगा।

ग्रुप इस प्रकार हैं:

ग्रुप ए: गोकुलम केरल एफसी, माता रुकमणी एफसी, होप्स एफसी, मिसाका यूनाईटेड एफसी, कहानी एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी, स्पोर्ट्स ओडिशा और मुंबई नाइट्स एफसी।

ग्रुप बी: सेतु एफसी, किक स्टार्ट एफसी, सेल्टिक क्वीन्स एफसी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, सीआरपीएफ एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसीजी, लार्ड्स एफए कोच्चि और ओडिशा एफसी।(एजेंसी)