football

    Loading

    विनय कुमार

    नयी दिल्ली. भारतीय फुटबॉल का महासमर, यानी भारतीय फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग का 8वां सीजन (Indian Super League, 2021) आ चुका है। फुटबॉल के दीवानों को अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में जोश भरते देखा जा सकेगा। 11 फुटबॉल क्लब के टीम के साथ खेले जाने वाले वाली इस बेहद लोकप्रिय टूर्नामेंट का आरंभ 4 बार की चैम्पियन ‘एटीके मोहन बगान’ और ‘केरला ब्लास्टर्स’ के मुकाबले के साथ हुआ। इस मुकाबले में  ‘एटीके मोहन बगान’ ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अपना रौब बरकरार रखते हुए ‘केरला ब्लास्टर्स’ को 4-2 से हरा दिया। ISL (Indian Super League, 2021) के 8वें सीजन में कुल 115 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से आयोजकों ने फिलहाल 60 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। बाकी 55 मैचों का शेड्यूल  जनवरी, 2022 में जारी किया जाएगा।

    गौरतलब है कि, ISL 2020-21की तरह इस ताज़ा सीजन (ISL 2021-22) का आयोजन भी गोवा में की किया गया है। इस ताज़ा लीग के सभी मुकाबले गोवा के मैदानों में ही खेले जाएंगे। खेलप्रेमियों के लिए खुशी की बात ये भी है कि दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत मिल गई है। इस लीग के सभी मैच शाम 7:30 बजे आरंभ होंगे। ISL FINAL और SEMIFINAL मैचों के शेड्यूल अभी जारी नहीं किए गए हैं।

    ISL 2021-22 का शेड्यूल, समय और स्थान

    http://www.indiansuperleague.com/schedule-fixtures